सीमा हैदर पर 'फिदा हुए' गदर 2 के डायरेक्टर, बोले- अब खत्म कर दो भारत-पाक के बीच बना बॉर्डर
मुंबईPublished: Aug 07, 2023 03:03:47 pm
Gadar 2 director Anil Sharma on Seema Haider: अनिल शर्मा का कहना है कि प्यार को आप किसी सरहद में बांध ही नहीं सकते हैं।


अमीषा पटेल के साथ अनिल शर्मा(बांयें), दांयें में सीमा हैदर
Gadar 2 director Anil Sharma on Seema Haider: 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद होनी ही नहीं चाहिए। दोनों देशों को बॉर्डर को अब खत्म कर दिया जाना चाहिए। फिल्म के प्रमोशन में जुटे शर्मा से गैरकानूनी तरीके से भारत आईं पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर सवाल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने ये बात कही।