Gadar 2: कश्मीरी पंडितों पर बना रहे थे फिल्म, बिना प्लान के बन गई गदर, जानिए कहां से मिला आइडिया
Published: Aug 10, 2023 02:55:20 pm
Gadar 2 director Anil Sharma: गदर के निर्देशक अनिल शर्मा कश्मीरी पंडितों पर एक फिल्म बना रहे थे जिसमें ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार और धर्मेंद्र भी थे। लेकिन अचानक इस कहानी के सब प्लॉट ने अनिल शर्मा को दूसरी ओर मुड़ने पर मजबूर कर दिया।


अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल
Gadar 2 director Anil Sharma: साल 2001 में आई अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा एक सफल फिल्म थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के गाने और सनी देयोल के पाकिस्तान और अशरफ अली के खिलाफ बोले गए डायलॉग पर आज भी थियटर में तालियां बजती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं निर्देशक अनिल शर्मा को गदर एक प्रेम कथा का आइडिया कहां से मिला? आइए जानते हैं।