scriptGadar 2 director Anil Sharma told where the idea of ​​Gadar Ek Prem Ka | Gadar 2: कश्मीरी पंडितों पर बना रहे थे फिल्म, बिना प्लान के बन गई गदर, जानिए कहां से मिला आइडिया | Patrika News

Gadar 2: कश्मीरी पंडितों पर बना रहे थे फिल्म, बिना प्लान के बन गई गदर, जानिए कहां से मिला आइडिया

Published: Aug 10, 2023 02:55:20 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Gadar 2 director Anil Sharma: गदर के निर्देशक अनिल शर्मा कश्मीरी पंडितों पर एक फिल्म बना रहे थे जिसमें ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार और धर्मेंद्र भी थे। लेकिन अचानक इस कहानी के सब प्लॉट ने अनिल शर्मा को दूसरी ओर मुड़ने पर मजबूर कर दिया।

Gadar 2 director Anil Sharma told where the idea of ​​Gadar Ek Prem Katha came from
अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल
Gadar 2 director Anil Sharma: साल 2001 में आई अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा एक सफल फिल्म थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के गाने और सनी देयोल के पाकिस्तान और अशरफ अली के खिलाफ बोले गए डायलॉग पर आज भी थियटर में तालियां बजती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं निर्देशक अनिल शर्मा को गदर एक प्रेम कथा का आइडिया कहां से मिला? आइए जानते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.