'गदर 2' ने बनाया एक और महारिकॉर्ड, 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई सनी देओल की फिल्म
मुंबईPublished: Sep 03, 2023 11:02:11 am
Gadar 2 Enters 500 crore club: 'गदर 2' ने 24वें दिन ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
Gadar 2 Enters 500 crore club: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ गई है। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। 24 दिन में फिल्म ने 500 करोड़ कमाए हैं। गदर 2 ने शनिवार तक 494 करोड़ की कमाई की है। sacnilk ने फिल्म के रविवार के ट्रेंड के आधार पर रिपोर्ट दी है कि 'गदर 2' आज साढ़े 7 करोड़ का कलेक्शन करने जा रही है। जिसके बाद फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 501 करोड़ हो जाएगी। 'गदर 2' 24वें दिन ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए 500 करोड़ी क्लब की मेंबर बनी है।