scriptgadar 2 success sunny deol credits all the new fortune to his bahu gh | ना खुद ना अमीषा ना डायरेक्टर, सनी देओल ने इस एक इंसान को दे दिया गदर 2 की सफलता का सारा क्रेडिट | Patrika News

ना खुद ना अमीषा ना डायरेक्टर, सनी देओल ने इस एक इंसान को दे दिया गदर 2 की सफलता का सारा क्रेडिट

locationमुंबईPublished: Aug 17, 2023 03:45:29 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Gadar 2: सनी देओल ने अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता का सारा श्रेय एक खास शख्स को दिया है।

gadar_2_ghar_ki_laxmi.jpg
सनी देओल ने गदर 2 इस समय थिएटर पर छाई हुई है
Gadar 2: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सनी देओल सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनकी मूवी गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेाघरों में रिलीज हुई थी और अब कलेक्शन 250 करोड़ के पार हो चुका है। दर्शकों के प्यार और फिल्म के सक्सेस से एक्टर काफी खुश है। इस गुड लक का एक्टर ने पूरा श्रेय एक खास इंसान को दिया है उन्होंने बताया कि वह हम सबके लिए लकी हैं उन्हीं कि वजह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है आईये जानते हैं कौन है वो लकी इंसान...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.