Gadar 2 vs OMG 2: बॉक्स ऑफिस से पहले सितारों की फीस में टक्कर, जानिए अक्षय-सनी में किसने लिया ज्यादा पैसे
मुंबईPublished: Aug 08, 2023 03:04:49 pm
Gadar 2 vs OMG 2: सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2' एक ही दिन 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।


गदर 2 के प्रमोशन में सनी और अमीषा, दांयें में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अक्षय कुमार
Gadar 2 vs OMG 2: इस समय पूरे बॉलीवुड की निगाहें 11 अगस्त को होने वाले 'गदर 2' 'ओएमजी 2' के क्लैश पर हैं। 'गदर 2' में सनी देओल, अमीषा पटेल जैसे स्टार हैं तो 'ओएमजी 2' यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार जैसे सितारे हैं। दोनों फिल्मों में इस वक्त एडवांस बुकिंग की जोरआजमाइश है तो दोनों फिल्मों के बजट और सितारों की फीस की भी तुलना हो रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का बजट क्या है और इनके मुख्य कलाकारों ने कितनी फीस ली है।