scriptगांधी जयंती 2018: बापू पर बनी फिल्मों में ये 7 सितारे निभा चुके उनका किरदार, चौथा नाम हैरान कर देगा | gandhi jayanti 2018: stars who play mahatma gandhi role in movies | Patrika News

गांधी जयंती 2018: बापू पर बनी फिल्मों में ये 7 सितारे निभा चुके उनका किरदार, चौथा नाम हैरान कर देगा

locationमुंबईPublished: Oct 02, 2018 11:47:36 am

Submitted by:

Riya Jain

फिल्मों में जिन स्टार्स ने महात्मा गांधी का किरदार अदा किया है आज हम आपको उनके नामों से रूबरू करवाएंगे।

Gandhi Jayanti 2018 Celebrated In Faizabad

gandhi jayanti 2018: stars who play mahatma gandhi role in movies

आज देश के लिए बहुत खास दिन है क्योंकि आज गांधी जयंती है। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जिंदगी से आज हर कोई वाकिफ है। भारत की आजादी में महात्मा गांधी का बहुत बड़ा हाथ रहा है। हमने गांधी जी पर आधारित न जानें कितनी फिल्में देखी हैं। इन फिल्मों की मदद से दर्शकों को महात्मा गांधी के बारे में करीब से जानने का मौका मिला। पर उन फिल्मों में जिन स्टार्स ने महात्मा गांधी का किरदार अदा किया है आज हम आपको उनके नामों से रूबरू करवाएंगे।

 

gandhi

बेन किंस्ले

महात्मा गांधी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘गांधी’ को रिचर्ड एटनबरो ने साल 1982 में बनाया। इस फिल्म में हॉलीवुड कलाकार बेन किंस्ले ने गांधी जी का किरदार अदा किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला।

 

gandhi

रजित कपूर

साल 1996 में श्याम बेनेगल ने महात्मा गांधी की जिंदगी पर फिल्म ‘द मेकिंग ऑफ गांधी’ बनाई। इस फिल्म में गांधी का किरदार रजित कपूर ने निभाया।

 

gandhi
दर्शन जरीवाला

साल 2007 में फिरोज अब्बास मस्तान की डायरेक्शन में ‘गांधी माइ फादर’ फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार दर्शन जरीवाला ने निभाया।

gandhi

नसीरुद्दीन शाह

महात्मा गांधी की हत्या की पृष्ठभूमि पर कमल हासन ने ‘हे राम’ फिल्म बनाई। फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार नसीरुद्दीन शाह ने निभाया।

 

 

gandhi

मोहन गोखले

साल 2000 में जब्बर पटेल ने ‘डॉ. बाबा साहब अंबेडकर’ फिल्म बनाई। यूं तो ये फिल्म बाबा साहब अंबेडकर पर आधारित थी। पर इसमें महात्मा गांधी का किरदार मोहन गोखले ने अदा किया।

 

gandhi

दिलीप प्रभावलकर

2006 में राजकुमार हिरानी ने ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ फिल्म बनाई. फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार दिलीप प्रभावलकर ने निभाया।

 

gandhi

अन्नू कपूर

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘सरदार’ को 1993 में केतन मेहता ने बनाया। फिल्म में गांधी का किरदार अन्नू कपूर ने निभाया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो