scriptगांधीनगर गुजरात में होगा 13 वां माइग्रेटरी स्पीसीज कॉन्फ्रेंस, ब्राड एम्बेसडर बने रणदीप हुड्डा | Gandhinagar will be the 13th Migratory Species Conference in Gujarat | Patrika News

गांधीनगर गुजरात में होगा 13 वां माइग्रेटरी स्पीसीज कॉन्फ्रेंस, ब्राड एम्बेसडर बने रणदीप हुड्डा

locationमुंबईPublished: Feb 12, 2020 09:22:24 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

गांधीनगर गुजरात में होगा 13 वां माइग्रेटरी स्पीसीज कॉन्फ्रेंस, ब्राड एम्बेसडर बने रणदीप हुड्डा

गांधीनगर गुजरात में होगा 13 वां माइग्रेटरी स्पीसीज कॉन्फ्रेंस, ब्राड एम्बेसडर बने रणदीप हुड्डा

गांधीनगर गुजरात में होगा 13 वां माइग्रेटरी स्पीसीज कॉन्फ्रेंस, ब्राड एम्बेसडर बने रणदीप हुड्डा

गांधीनगर गुजराम में 15 से 22 फरवरी तक 13 वें माइग्रेटरी स्पीसीज पर कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज ऑफ कन्वेंशन होने जा रहा है। जिसमें भारत पहली बार यूनाइटेड नेशन एनवायरोन्मेंट प्रोग्राम के द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस कन्वेंशन की मेजबानी करेगा। इसके लिए रणदीप हुड्‌डा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। जिसकी जानकारी इंडियन फॉरेस्ट्र सर्विस के प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर पर शेयर कर दी है।

 

इसे बॉन कन्वेंशन के नाम से भी जाना जाता है। जिसके करीब 129 सदस्य देश भूमिगत जल, हवा और जमीन की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार जानी 100 से ज्यादा प्रजातियों को कवर करते हैं। इस कॉन्फ्रेंस में, भारत एक्शन लेने वाली CMS परिशिष्ट में शामिल करने के लिए 3 प्रजातियों का प्रस्ताव कर रहा है। जो एशियाई हाथी, ग्रेट इंडियन बस्टर्ड और बंगाल फ्लोरिकन हैं। इन सबके अलावा भारत गंगा नदी डॉल्फिन और इरावडी डॉल्फिन को भी प्रस्तावित करेगा।

प्रवीण ने लिखा है भारत 13 वां कन्वेंशन होस्ट करने जा रहा है। हजारों प्रजातियां जगह और खाने की तलाश में सीमाओं के पार जाती हैं। गुजरात में यह कन्वेंशन हो रहा है। खुशी की बात यह है कि रणदीप हुड्‌डा को इसका ब्रांड एम्बसेडर बनाया गया है। रणदीप घोड़ों के लिए दीवानगी रखते हैं। वे इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे। बात अगर उनके काम की करें तो 14 फरवरी को उनकी फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आएंगे। वहीं इसके बाद वे सलमान की फिल्म राधे में भी विलेन बनेंगे। जो 2020 की ईद पर रिलीज होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो