गणेश अक्सर वक्त-वक्त पर अपनी बेटी के साथ डांस वीडियो शेयर किया करते हैं। सौंदर्या अपने पापा की ही तरह डांस में काफी माहिर हैं। बाप-बेटी की यह जोड़ी जब भी कैमरे के सामने होती है कमाल कर जाती है। हाल ही में गणेश आचार्य ने अपनी बेटी के साथ कई डांस वीडियो शेयर किए। गणेश और उनकी बेटी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह अपनी बेटी के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ये वीडियो खुद गणेश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें वह अलग-अलग गानों पर अपनी बेटी के साथ डांस स्टेप्स मैच करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में, गणेश अपनी बेटी सौंदर्या के साथ फिल्म 'ऐतराज' के गाने 'ये दिल तुम्हें आ गया' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। फैंस को दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है. इस पर वे खूब प्यार बरसा रहे हैं।
वहीं दूसरे वीडियो में दोनों ने रोमांटिक गाने 'हौले हौले हो गया प्यार' पर भी कमाल के डांस स्टेप्स किए हैं। आपको बता दें कि इस गाने को शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में फिल्माया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
हालांकि, सबसे चर्चा में रहा था दोनों का वह डांस जिसमें वे 'भीगी भीगी रातों में' गाने पर साथ डांस करते नजर आ रहे थे। इस रोमांटिक डांस में दोनों ने कई खूबसूरत स्टेप्स दिए, जिसे फैन्स से खूब तारीफें मिलीं। बता दें कि नवंबर 2000 में गणेश आचार्य ने विधि आचार्य से शादी रचाई, जिनसे उन्हें बेटी सौंदर्या हैं। गणेश को 'बॉडीगार्ड', 'सिंघम', 'भाग मिल्खा भाग' , 'हवन कुंड', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी कई फिल्मों में शानदार कोरियॉग्राफी के लिए लोग जानते हैं। गणेश आचार्य 'एबीसीडी' और 'एनी बॉडी कैन डांस' जैसी फिल्मों में ऐक्टिंग भी कर चुके हैं। फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के सॉन्ग 'हवन कुंड' और साल 2017 में आई फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के गाने 'गोरी तू लट्ठ मार' के लिए गणेश आचार्य को बेस्ट कोरियॉग्राफी का नैशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
हाल ही में गणेश आचार्य के खिलाफ अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई है। यह चार्जशीट साल 2020 में को-डांसर के आरोपों के केस में दायर की गई है। गणेश आचार्या की को-डांसर ने कोरियॉग्राफर पर सेक्शुअल हैरसमेंट, पीछा करने और ताक-झांक करने के आरोप साल 2020 में लगाए थे। पीड़िता के आरोपों के मुताबिक, गणेश आचार्य ने कथित तौर पर 2019 में उनसे कहा था कि उन्होंने उनपर सेक्स का दवाब बनाया था। अपने इस आरोपों में उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के 6 महीने बाद इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन कोरियॉग्राफर्स असोसिएशन ने भी उनकी मेंबरशिप को खत्म कर दिया।