scriptIndia Music Summit 2018: इस साल अपने गीतों से जयपुर वासियों की रूह छूने आ रहे हैं गजल गायक हरिहरन | gazal singer hariharan perform in India Music Summit 2018 jaipur | Patrika News

India Music Summit 2018: इस साल अपने गीतों से जयपुर वासियों की रूह छूने आ रहे हैं गजल गायक हरिहरन

Published: Sep 15, 2018 12:22:35 pm

Submitted by:

Riya Jain

अपनी खूबसूरत गजलों से समा बांधने के लिए इस साल हरिहरन India Music Summit 2018 में परफॅार्म करेंगे।

gazal singer hariharan perform in India Music Summit 2018 jaipur

gazal singer hariharan perform in India Music Summit 2018 jaipur

इस साल जयपुर में अक्टूबर के महीने में india music summit 2018 ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। इस इवेंट के दौरान देश के कई बड़े गायक अपने सुरों से जयपुर वासियों को मदहोश कर देंगे। बता दें ये इवेंट पिछले साल भी ऑर्गेनाइज किया गया था। इस बार के सिंगर्स की लिस्ट में उषा उत्थुप, शंकर महादेवन, श्रुति सडोलिकर, सुरेश वाडेकर, कैलाश खेर, हरिहरन, वैंकटेश कुमार, काव्या त्रेहन, जसबीर जस्सी, जैफ भास्कर, सुजात खान, रामाकृष्णा सिंगर्स, मीजो कार्डिनाल, कोमोरेबी जैसे नामी सिंगर्स के नाम शामिल हैं।

अपनी खूबसूरत गजलों से समा बांधने के लिए इस साल हरिहरन India Music Summit 2018 में परफॅार्म करेंगे। 2004 में पद्मश्री से सम्मानित हो चुके सिंगर हरिहरन ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गानें दिए हैं। उन्होंने ‘चंदा रे चंदा रे कभी तो जमी पर आ’, ‘तू ही रे तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जियूं’, ‘ए हैरतें आशिकी जगावत’, ‘हये रामा ये क्या हुआ क्यूं ऐसे हमे सताने लगे’,’ झोंका हवा का आज भी जुल्फें उढ़ाता होगा ना’, ‘ओ हंसिनी कहां उड़ चली मेरे अरमानों के के…’, ‘बाहों के दरमियां दो प्यार मिल रहे हैं’, ‘कितनी बातें याद आती हैं…’,’नहीं सामने ये अलग बात हैं…’ जैसे न जानें कितने ही दिल छू देने वाले गीत गाए हैं। और अब वह जयपुर में लोगों की रूह को छूने आ रहे हैं।

बता दें ये कार्यक्रम12 से 14 अक्टूबर के बीच फेयरमांउट होटल में रखा जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल भी यह इवेंट आॅर्गेनाइज किया गया था जिसकी शुरुआत गीतकार प्रसून जोशी और शंकर माहदेवन ने की थी। उस दौरान प्रसून जोशी ने इवेंट के बारे में बात करते हुए कहा था कि,’ हम सब यहां क्यों हैं क्योंकि हम मानते हैं कि हम सभी को संगीत सुनने की जरूरत है। हमारे जीवन में कुछ गड़बड़ियां हैं जिन्हें हमें दबाना नहीं चाहते हैं। ‘

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो