Govinda-David Dhawan: कभी बॉलीवुड की हिट जोड़ी कहे जानेवाले गोविन्दा और डेविड धवन अचानक एक-दूसरे से ऐसे टूटे कि दोनों ने साथ काम करना ही छोड़ दिया। जानिए क्या थी वजह?
गोविन्दा और डेविड धवन
Govinda David Dhawan: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन रहे गोविंदा और डेविड धवन के बीच का झगड़ा अब सुलझ गया है। इस बात का खुलासा दोनों ने निर्माता रमेश तुरानी की दिवाली पार्टी में किया। जहां दोनों एक दूसरे से गले लगे। गोविंदा और डेविड धवन ने साथ में मिलकर कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, दीवाना मस्ताना और हसीना मान जाएगी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।