scriptGovinda ने बॉलीवुड को लेकर कही अपनी बात, बोले- 4-5 लोग चला रहे हैं पूरा बिजनेस | Govinda said about Bollywood 4-5 people are running the entire busines | Patrika News

Govinda ने बॉलीवुड को लेकर कही अपनी बात, बोले- 4-5 लोग चला रहे हैं पूरा बिजनेस

locationनई दिल्लीPublished: Jul 20, 2020 08:03:25 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

लगातार नेपोटिज़्म और इनसाइडर बनाम आउटसाइडर के मुद्दे पर बहस हो रही है। अब हाल ही में एक्टर गोविंदा (Govinda) ने भी अपने स्ट्रगल को लेकर बात कही।

govinda.jpg

Govinda

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism In Bollywood) का मुद्दा गरमाया हुआ है। बॉलीवुड इस वक्त दो गुटों में बंट चुका है। लगातार नेपोटिज़्म और इनसाइडर बनाम आउटसाइडर के मुद्दे पर बहस हो रही है। अब हाल ही में एक्टर गोविंदा ने भी अपने स्ट्रगल को लेकर बात कही।
गोविंदा (Govinda) ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि एक्टर निर्मला देवी और अरुण कुमार आहुजा के बेटे होने के बावजूद उन्हें सफलता हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। गोविंदा ने बताया, ‘मेरे 21 साल में एक्टर बनने और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बीच 33 साल का अंतर था। जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा था तब उस समय कई नए प्रोड्यूसर्स भी आए थे, जिन्हें मेरे परिवार के बारे में कुछ भी नहीं मालूम था। उनसे मिलने के लिए मैं घंटों इंतजार करना पड़ता था।’
मैं पता था कि राज कपूर जी, जीतेंद्र जी, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जी, विनोद खन्ना जी और राजेश खन्ना जी भी बहुत सी चीजों से गुजरे थे। इस इंडस्ट्री में, आपके पास सही नजरिया होना जरूरी है। या तो आप मेहनत करें या फिर आप इस पर ध्यान दें कि लोग आपके बारे में क्या कहते हैं।’ गोविंदा आगे कहते हैं कि पहले जो भी टैलेंटेड होता था तो उसे काम मिल जाता था। सभी फिल्मों को थिएटर का पूरा मौका मिलता था। लेकिन अब, चार या पांच लोग पूरे कारोबार को डिक्टेट कर रहे हैं। जो लोग इनसे जुड़े हुए नहीं है, उनका भविष्य ये लोग तय करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो