टीना ने कहा- 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे पापा (Govinda Daughter Reaction Father Health)
गोविंदा मंगलवार सुबह अपने घर से कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी बीच वह अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करने लगे। रिवॉल्वर साफ करने के बाद वह उसे केस में रख रहे थे कि अचानक मिस फायर हो गया और गोली जाकर सीधे गोविंदा के घुटने में लग गई। जब यह घटना हुई वह उस समय अपने जुहू वाले घर पर अकेले थे। लहूलुहान गोविंदा ने जैसे तैसे करके अपने पड़ोसियों को बुलाया। फिर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इसके बाद उन्होंने संदेश दिया कि वह ठीक हैं और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। इसके तुरंत बाद ही उनकी बेटी टीना आहूजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया चैनल से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, “मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं। अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती। मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफी बेहतर है। गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफल भी रहा है। सारे टेस्ट भी डॉक्टर ने किए हैं, रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव हैं। लेकिन फिर भी डॉक्टरों का कहना है कि पापा को कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में ही रखा जाएगा। 24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं। डॉक्टर पापा को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। घबराने की बात नहीं है, शुक्रिया।” गोविंदा के सलामती के लिए कर रहे दुआ
गोविंदा के फैंस अब इस खबर के बाद काफी बेचैन हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या वाकई गोविंदा ठीक हैं ना।” दूसरे ने लिखा, “गोविंदा को गोली घुटने में लगी थी क्या आगे भविष्य में उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं होगी?” तीसरे यूजर ने लिखा, “टीना आप पापा के साथ मजबूती से खड़ी हुई है। आपके जैसे बच्चे भगवान हर किसी को दे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गोविंदा से मिस फायर हुआ पक्का क्या यही बात थी या हम लोगों से कुछ छुपाया जा रहा है।”