GQ India अवॉर्ड फंक्शन के दौरान फैंस ने Bhumi Pednekar को कहा 'Kim Kardashian of India'
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 12:12:29 pm
GQ India : अवॉर्ड फंक्शन शो के दौरान भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar) ब्लैक क्रॉप टॉप में अपने रिप्ड एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं। अवॉर्ड फंक्शन में मौजूदा लोगों ने भूमि के इस लुक को देखकर कहा कि वह 'इंडिया की किम कार्दशियन' (kim kardashian) लग रही हैं तो किसी ने कहा कि वह किम की बहन काइली जेनर (kylie jenner) जैसी दिख रही हैं।


Bhumi Pednekar
मुंबई के GQ India अवॉर्ड शो में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। इस अवॉर्ड शो में सबसे अलग दिखीं भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)। इस अवॉर्ड शो के दौरान भूमि ने अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज से सभी को चौंका दिया। ब्लैक आउटफिट में भूमि बेहद स्टाइलिश और बोल्ड दिखीं। इस अवॉर्ड शो में मौजूद रिया कपूर (rhea kapoor), ताहिरा कश्यप (tahira kashyap) और रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) जैसे कई सेलेब्स ने भूमि के इस हॉट लुक को किम कार्दशियन और काइली जेनर से कम्पेयर किया।