scriptgracy singh birthday: unknown facts about her life and career | पहली फिल्म से रातोंरात स्टार बनीं ये एक्ट्रेस, अचानक हुईं गायब, अब बनी संन्यासी, नहीं करना चाहतीं शादी | Patrika News

पहली फिल्म से रातोंरात स्टार बनीं ये एक्ट्रेस, अचानक हुईं गायब, अब बनी संन्यासी, नहीं करना चाहतीं शादी

locationमुंबईPublished: Jul 22, 2019 08:48:47 am

अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने कहा कि वह बचपन से ही क्लासिकल डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन एक्टर बन गईं...

gracy singh birthday
gracy singh birthday

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता आमिर खान की 15 जून, 2001 आई फिल्म 'लगान' सुपरहिट रही थी। इसी बॉलीवुड फिल्म से एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनका जन्म 20 जुलाई, 1980 में हुआ था। अब वो 39 बसंत पार कर चुकी हैं। फिल्मों में आने से पहले ग्रेसी ने टीवी में एक्टिंग की थी। ग्रेसी के एक्टिंग कॅरियर की सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि वह अपनी पहली सुपरहिट फिल्म 'लगान' के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं। आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.