scriptहरिहरन दिन में 13 घंटे करते थे संगीत का रियाज | Happy birthday Hariharan | Patrika News

हरिहरन दिन में 13 घंटे करते थे संगीत का रियाज

Published: Apr 02, 2015 03:27:00 pm

हरिहरन ने छोटी उम्र से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था, वे एक दिन
में 13 घंटे म्यूजिक की प्रेक्टिस करते थे

अपने गानों से सबको दीवाना बनाने वाले सिंगर हरिहरन का जन्म 3 अप्रैल 1955 को मुंबई में एक तमिल परिवार हुआ था। मुंबई से ही पढ़ाई करने वाले हरिहरन के पैरेंट्स कर्नाटिक वॉक्लिस्ट थे। उन्हें म्यूजिक अपने पैरेंट्स से विरासत में मिला।

हरिहरन ने छोटी उम्र से ही संगीत शिक्षा लेना शुरू कर दिया था। वे एक दिन में 13 घंटे म्यूजिक की प्रेक्टिस करते थे। हरिहरन को गजल का भी शौक है, वे हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, भोजपुरी और मराठी भाषा में भी गाना गा चुके हैं। हरिहरन ने फिल्म “गमन” के गाने “अजीब सा नेहा मुझ पर गुजर गया यारों” से अपना डेब्यू किया।

हरिहरन ने 1992 में तमिल फिल्मों में ए.आर.रहमान के साथ एंट्री की। जल्द ही ये वहां का जाना-माना नाम बन गए। वे ए.आर.रहमान के विश्वसनीय सिंगर्स में से एक हैं। हरिहरन को पद्मश्री और 2 ने अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो