scriptBirthday Special :जब एक हादसे ने खामोश कर दिया था जगजीत सिंह को, छोड़ दी थी गायकी, पत्नी ने फिर कभी नहीं गाया | Happy birthday Jagjit Singh: unknown facts about Jagjit Singh | Patrika News
बॉलीवुड

Birthday Special :जब एक हादसे ने खामोश कर दिया था जगजीत सिंह को, छोड़ दी थी गायकी, पत्नी ने फिर कभी नहीं गाया

जिंदादिली से लाइफ जीने वाले जगजीत सिंह के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उन्हें पूरी तरह से खत्म सा कर दिया था।
 
 

Feb 08, 2019 / 12:39 pm

Preeti Khushwaha

jagjit singh

jagjit singh

पूरी दुनिया को एक से बढ़कर एक बेहतरीन गजले देने वाले गजल सम्राट jagjit singh की आज birth anniversary है। उनका जन्म 8 फरवरी 1941 में राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था। जगजीत ने अपने फिल्मी कॅरियर में सैकड़ों गजलें गाई हैं। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह अपनी गजलों के माध्यम से आज भी हमारे बीच जिंदा हैं। उनके लिए एक बात कही जाती है की उन्हें शब्दों से खेलना बखूबी आता है। बता दें कि उनके जीवन में अचानक एक ऐसा हादसा हुआ जिसने जगजीत को कुछ वक्त के लिए बिलकुल ही खामोश कर दिया था। इस हादसे ने उनका बहुत कुछ छीन लिया था। आइए जानते हैं उसके बारे में…

jagjit singh with wife and son

एक हादसे ने बदल दी पूरी जिंदगी:
जगजीत के गजलों के दिवाने न सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी है। जिंदादिली से लाइफ जीने वाले जगजीत सिंह के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उन्हें पूरी तरह से खत्म सा कर दिया था। बता दें कि जगजीत सिंह और चित्रा का एक बेटा विवेक था। साल 1990 में एक कार हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई थी। बेटे की मौत से जगजीत के दिल पर इतना गहरा सदमा लगा था कि वो अचानक ही खामोश हो गए थे और लगभग 6 महीने तक जगजीत सिंह ने गायकी छोड़ दी थी।

jagjit singh

पत्नी ने हमेशा के लिए छोड़ दी गायिकी:
जहां बेटे की मौत के 6 महीने बाद तक जगजीत सिंह ने गाना नहीं गाया था। वहीं उनकी पत्नी चित्रा सिंह को बेटे की मौत का इतना गहरा सदमा पहुंचा की उन्होंने हमेशा के लिए ही गायकी छोड़ दी। हालांकि जगजीत सिंह ने फिर कुछ समय में उभरकर फिर से अपनी गायकी शुरू कर दी थी।

Home / Entertainment / Bollywood / Birthday Special :जब एक हादसे ने खामोश कर दिया था जगजीत सिंह को, छोड़ दी थी गायकी, पत्नी ने फिर कभी नहीं गाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो