scriptकमर्शियल सिनेमा से अलग नागेश कुकनूर ने बनाई पहचान | Happy birthday Nagesh Kukunoor | Patrika News
बॉलीवुड

कमर्शियल सिनेमा से अलग नागेश कुकनूर ने बनाई पहचान

नागेश ने यूएसए में जॉब करते हुए जो पैसा कमाया, उसे
“हैदराबाद ब्ल्यूज” में लगा दिया

Mar 29, 2015 / 05:29 pm

दिव्या सिंघल

“इकबाल” जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर नागेश कुकुनूर का जन्म 30 मार्च 1967 को हैदराबाद में हुआ था। बचपन में उन्हें तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी फिल्में थिएटर में देखने का बहुत शौक था। केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स कर चुके नागेश ने टेक्सास और अटलांटा में पर्यावरण कनसल्टेंट के रूप में काम किया।

इसी दौरान उन्होंने फिल्म की वर्कशॉप में हिस्सा लिया। फिर उन्होंने अटलांटा में एक्टिंग और डायरेक्शन की पढ़ाई की। उन्होंने यूएसए में जॉब करते हुए जो पैसा कमाया, उसे “हैदराबाद ब्ल्यूज” में लगा दिया। ये फिल्म काफी हिट रही थी। इसके बाद उन्होंने “3 दीवाने”, “डोर” और “इकबाल” जैसी हिट फिल्में बनाई।

नागेश अक्सर ऑफ बीट फिल्में बनाते हैं और उनकी ज्यादातर फिल्मों के लिए उन्हें जबरदस्त सराहना मिलती है। नागेश को अब तक 4 इंटरनेशनल अवॉर्ड और एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुके हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / कमर्शियल सिनेमा से अलग नागेश कुकनूर ने बनाई पहचान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो