scriptHappy birthday sanjay khan zeenat aman love story unknown facts | शादीशुदा संजय खान ने भरी महफिल में जीनत अमान की कर दी थी पिटाई, खून से लतपथ एक्ट्रेस की नहीं की किसी ने मदद | Patrika News

शादीशुदा संजय खान ने भरी महफिल में जीनत अमान की कर दी थी पिटाई, खून से लतपथ एक्ट्रेस की नहीं की किसी ने मदद

locationनई दिल्लीPublished: Jan 03, 2020 12:10:27 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • 3 जनवरी को 79 साल के हुए संजय खान (Sanjay Khan)
  • ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) की भरी सभा में कर दी थी पिटाई
  • खून से लतपथ ज़ीनत की हो गई थी बुरी हालत

sanjay.jpg
Sanjay Khan Birthday

नई दिल्ली | बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) का आज जन्मदिन है। 79 साल के हो चुके संजय सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं। उन्होंने 1964 में फिल्म हकीकत से बॉलीवुड में डेब्यू किया। संजय ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दीं। फिल्मों के अलावा संजय की लव लाइफ काफी चर्चा का विषय बनी रही। एक वक्त था जब एक्ट्रेस जीनत अमान और संजय खान का अफेयर के चर्चे खूब हुआ करते थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.