scriptहार्दिक पांड्या से नताशा ने क्यों लिया तलाक? 26 दिन बाद पोस्ट में दिया हिंट | hardik pandya natasa divorce reason revealed actress instagram post hints about letting go | Patrika News
बॉलीवुड

हार्दिक पांड्या से नताशा ने क्यों लिया तलाक? 26 दिन बाद पोस्ट में दिया हिंट

Hardik Pandya- Natasa Divorce Reason: हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के 26 दिन बाद नताशा ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

मुंबईAug 12, 2024 / 10:54 am

Gausiya Bano

hardik pandya natasa

हार्दिक की एक्स-वाइफ का पोस्ट वायरल

Hardik Pandya- Natasa Divorce Reason: हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने तलाक के 26 दिन एक पोस्ट किया है, जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मची है। इस पोस्ट पर नताशा ने ‘लेट गो’ को लेकर बात कही है। इससे पहले बता दें क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा ने 18 जुलाई को तलाक का अनाउंसमेंट किया था और इसके एक दिन पहले ही नताशा अपने घर सर्बिया चली गई थीं। इसके बाद से ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी अपडेट देती रहती हैं और अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। आइए अब नताशा के लेटेस्ट पोस्ट के बारे में आपको बताते हैं।

हार्दिक से तलाक के बाद नताशा का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

हार्दिक से तलाक लेने के बाद अब नताशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। इसमें लिखा है, ‘कभी-कभी तुम्हें चीजें जाने देनी पड़ती हैं ताकि भगवान अपना काम पूरा कर सके। अगर आपको लगता है कि भगवान कंट्रोल में है तो आपको पूरी तरह से सरेंडर करना सीखना होगा। उसकी इच्छा, उसका समय, उसका प्लान और उसके दिल को सरेंडर। याद रखें कि भगवान का सबसे बड़ा काम सबसे नामुमकिन परिस्थितियों में होता है।’

यह भी पढ़ें

तलाक के बाद नताशा का पोस्ट वायरल, लोगों ने कहा- हार्दिक पांड्या के पास वापस चली जाओ

hardik pandya ex wife natasa post

यह भी पढ़ें

Natasa से 5 गुना ज्यादा है Hardik Pandya की नेटवर्थ, जानकर उड़ जाएंगे होश

पोस्ट से क्या कहना चाहती हैं नताशा?

नताशा के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग इसके कई मायने निकाल रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि नताशा एक्स हस्बैंड हार्दिक पांड्या को जाने देने की बात कह रही हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने बताया है कि तलाक के बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी हीलिंग शुरू कर दी है।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / हार्दिक पांड्या से नताशा ने क्यों लिया तलाक? 26 दिन बाद पोस्ट में दिया हिंट

ट्रेंडिंग वीडियो