बॉलीवुड

खुलेंगे अभिनेत्री हेमा मालिनी की जिंदगी के पन्ने

7 Photos
Published: October 16, 2017 05:59:05 am
1/7
हेमा मालिनी की इस आत्मकथा में धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी व बॉबी देओल से हेमा के रिश्तों पर कुछ नहीं लिखा गया है। हेमा की आत्मकथा को एक फिल्म मैगजीन के पूर्व एडिटर और प्रोड्यूसर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है।
2/7
एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस किताब के माध्यम से उन्हें हेमा के जीवन से जुड़ी कई बातों का पता चला। इनमें उनके कॅरियर शादी और तमाम बातों का जिक्र होगा। हेमा की बुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रस्तावना लिखी है।
3/7
बता दें कि धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है, जिनके दो बेटे सनी और बॉबी हैं। वहीं हेमा के दो बेटिंया ऐशा और अहाना हैं। धर्मेन्द्र के दोनों परिवारों में आपसी रिश्ता बेहद नाजुक है। हेमा मालिनी की दोनों बेटियों की शादी में सनी और बॉबी देओल शामिल नहीं हुए थे।
4/7
राजनीति में कैसे आई हेमा मालिनी की आत्मकथा में उनकी दोनों बेटियों ऐशा और अहाना देओल का काफी जिक्र है। दोनों के बचपन, उनके कॅरियर, शादी से जुड़े तमाम पहलू का जिक्र किया गया है। आत्मकथा में हेमा मालिनी के राजनीतिक सफर का जिक्र भी किया गया है। वह कैसे राजनीति में आईं। इसमें उनके पार्टी जॉइन करने और राज्यसभा और लोकसभा सांसद बनने तक की कहानी है। आत्मकथा में 2015 में हुए हेमा मालिनी के कार एक्सीडेंट का भी प्रमुखता से जिक्र किया गया है।
5/7
फिल्मी कॅरियर की शुरुआत पर बात पहली बार इस आत्मकथा के जरिए हेमा मालिनी के आध्यात्मिक जीवन का भी खुलासा होगा। किताब में इस बात का जिक्र है कि हेमा और जयललिता एक साथ तमिल फिल्म से डेब्यू करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बाद में 16 साल की उम्र में राजकपूर के अपोजिट ‘सपनों के सौदागर’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। एक साउथ इंडियन लडक़ी के हिंदी फिल्मों की सफल अदाकारा बनने की कहानी किताब में दर्ज है।
6/7
मां करती थीं हेमा के ज्यादातर फैसले हेमा के सफल बॉलीवुड कॅरियर में उनकी मां का बड़ा रोल रहा है। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स हेमा से नहीं, बल्कि उनकी मां जया लक्ष्मी से बात करते थे। उनकी मां ही इस बात का फैसला करती थीं कि हेमा को कौनसा सीन करना है और कौनसा नहीं। हेमा को कैसे कपड़े पहनने हैं और कैसे नहीं।
7/7
क्यों टूटी जितेन्द्र से सगाई हेमा फिल्मों में अपना कॅरियर नहीं बनाना चाहती थीं, लेकिन वो क्या वजह थी जिसकी वजह से उन्होंने बॉलीवुड को चुना। वो दक्षिण भारतीय होते हुए भी बॉलीवुड में क्यों आईं। जितेन्द्र से उनका अफेयर नहीं था, लेकिन दोनों की शादी जरूर तय हुई थी, लेकिन ये रिश्ता टूट गया, इन बातों का पता उनकी आत्मकथा से चलेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.