scriptशाहरुख खान के जॉम्बीज और अनुष्का शर्मा के भूत-प्रेत, हॉरर फिल्मों की आई बाढ़ | Horror movies and new web series based on ghosts | Patrika News

शाहरुख खान के जॉम्बीज और अनुष्का शर्मा के भूत-प्रेत, हॉरर फिल्मों की आई बाढ़

locationमुंबईPublished: Jun 10, 2020 11:24:03 pm

‘जी हॉरर शो’ ( Zee Horror Show ) की देखादेखी टीवी चैनल्स पर ऐसे धारावाहिकों की बाढ़-सी आ गई थी- ‘आहट’, कवच काली शक्तियों का, कयामत की रात, कौन है? डायन, तंत्र, ये काली-काली रातें, मानो या न मानो, रात होने को है, क्या हादसा क्या हकीकत, एक्स जोन, ‘सेटरडे सस्पेंस’ वगैरह। गोया एक दौर में दर्शकों को डराकर टीआरपी बढ़ाना टीवी चैनल्स का पसंदीदा शगल हो गया था।

शाहरुख खान के जॉम्बीज और अनुष्का शर्मा के भूत-प्रेत, हॉरर फिल्मों की आई बाढ़

शाहरुख खान के जॉम्बीज और अनुष्का शर्मा के भूत-प्रेत, हॉरर फिल्मों की आई बाढ़

-दिनेश ठाकुर

भारत में टीवी पर हॉरर शो का खेल शुरू करने का श्रेय उन्हीं रामसे भाइयों को दिया जाता है, जिन्होंने एक जैसी कहानियों पर कई हॉरर फिल्में बनाकर अपनी कारोबारी इमारत खड़ी की। उनका ‘जी हॉरर शो’ जीटीवी पर 1993 में शुरू हुआ था और करीब नौ साल तक चला था। शायद आगे भी चलता, लेकिन आखिरी कड़ियों में इसकी टीआरपी में काफी गिरावट से इसे बंद करना पड़ा।

शाहरुख खान के जॉम्बीज और अनुष्का शर्मा के भूत-प्रेत, हॉरर फिल्मों की आई बाढ़

‘जी हॉरर शो’ की देखादेखी टीवी चैनल्स पर ऐसे धारावाहिकों की बाढ़-सी आ गई थी- ‘आहट’, कवच काली शक्तियों का, कयामत की रात, कौन है? डायन, तंत्र, ये काली-काली रातें, मानो या न मानो, रात होने को है, क्या हादसा क्या हकीकत, एक्स जोन, ‘सेटरडे सस्पेंस’ वगैरह। गोया एक दौर में दर्शकों को डराकर टीआरपी बढ़ाना टीवी चैनल्स का पसंदीदा शगल हो गया था। हाल ही लॉकडाउन के दौरान नए शो नहीं होने के कारण ‘जी हॉरर शो’ और ‘आहट’ का प्रसारण फिर से शुरू हुआ, लेकिन प्राइवेट चैनल्स को दूरदर्शन के ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे धारावाहिकों वाली टीआरपी नसीब नहीं हुई।

शाहरुख खान के जॉम्बीज और अनुष्का शर्मा के भूत-प्रेत, हॉरर फिल्मों की आई बाढ़

ओवर द टॉप (ओटीटी) कंपनियों ने भी हॉरर का खेल शुरू कर दिया है। ‘सुपरनेचुरल’, ‘द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस’, ‘द वैम्पायर डायरीज’, ‘लोर’ और ‘चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना’ सरीखी विदेशी सीरीज के बाद इन पर इस तरह की भारतीय सीरीज भी दिखाई जाने लगी हैं। पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर शाहरुख खान की कंपनी की वेब सीरीज ‘बेताल’ शुरू होने के बाद अब अनुष्का शर्मा के बैनर की हॉरर फिल्म ‘बुलबुल’ इसी प्लेटफॉर्म पर 24 जून को दिखाई जाएगी। ‘बेताल’ में जॉम्बीज हैं तो ‘बुलबुल’ में चुड़ैल का किस्सा होगा, जिसने एक गांव के लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है।

हाल ही अमेजन प्राइम पर शुरू हुई अपनी क्राइम सीरीज ‘पाताल लोक’ की कामयाबी को लेकर अनुष्का शर्मा नए जोश से लैस हैं। बुधवार को उन्होंने ‘बुलबुल’ का टीजर जारी करते हुए इसे इंसाफ, रहस्य, साजिश और काले जादू पर आधारित ‘शानदार कहानी’ बताया। अनविता दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कलाकारों में तृप्ति डिमरी, राहुल बोस, अविनाश तिवारी, परमव्रत चट्टोपाध्याय और पॉली दम शामिल हैं। दो साल पहले आई श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ में हॉरर को नए नजरिए से पेश किया गया था। उम्मीद है कि ‘बुलबुल’ में भी लोगों को कुछ नया देखने को मिलेगा। अगर यहां भी भूत-प्रेतों के वही घिसे-पिटे तमाशे हुए तो न बात बनेगी और न दूर तक जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो