scripthrithik roshan trolled by netizens for pushing fan as he steps out for dinner date with saba azad | सबा आजाद संग डिनर डेट पर निकले ऋतिक रोशन, फैन ने मांगी सेल्फी तो दिया धक्का? | Patrika News

सबा आजाद संग डिनर डेट पर निकले ऋतिक रोशन, फैन ने मांगी सेल्फी तो दिया धक्का?

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2022 11:55:06 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी कथित गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) काफी समय से अपने रिश्तों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। अब एक बार फिर दोनों को साथ देखा गया, लेकिन इस दौरान ऋतिक रोशन 'एटीट्यूड' को लेकर ट्रोल हो गए।

hrithik roshan
hrithik roshan
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले और फिमेस फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपने से 17 साल छोटी एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों को अक्सर ही एक साथ स्पॉट किया जाता है। कभी एयरपोर्ट पर तो कभी किसी रेस्तरां के बाहर। दोनों अक्सर ही साथ में हैंगआउट करते देखे जा सकते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.