scriptHusband Anas Syed was seen pressing the feet of Sana Khan | Sana Khan Viral Video: सना खान के पैर दबाते दिखे हसबैंड, निकाह से पहले पति बोलते थे बहन | Patrika News

Sana Khan Viral Video: सना खान के पैर दबाते दिखे हसबैंड, निकाह से पहले पति बोलते थे बहन

locationमुंबईPublished: Jul 25, 2023 04:08:09 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सना खान की मुफ्ती अनस के साथ प्रेम कहानी काफी फिल्मी है, क्योंकि वह अपनी शादी से पहले उन्हें अपनी बहन मानते थे। इसी बीच एक्ट्रेस ने पति के साथ अपना एक शानदार वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है।

Husband Anas Syed was seen pressing the feet of Sana Khan
सना खान और मुफ्ती अनस
Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सना खान की मुफ्ती अनस के साथ प्रेम कहानी काफी फिल्मी है। ‘सना खान’ ने 20 नवंबर साल 2020 को गुजरात के व्यवसायी ‘मुफ्ती अनस सैय्यद’ के साथ शादी के बंधन में बंधी। हाल ही में वो मां भी बनी हैं। लेकिन आजकल सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.