Sana Khan Viral Video: सना खान के पैर दबाते दिखे हसबैंड, निकाह से पहले पति बोलते थे बहन
मुंबईPublished: Jul 25, 2023 04:08:09 pm
Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सना खान की मुफ्ती अनस के साथ प्रेम कहानी काफी फिल्मी है, क्योंकि वह अपनी शादी से पहले उन्हें अपनी बहन मानते थे। इसी बीच एक्ट्रेस ने पति के साथ अपना एक शानदार वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है।


सना खान और मुफ्ती अनस
Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सना खान की मुफ्ती अनस के साथ प्रेम कहानी काफी फिल्मी है। ‘सना खान’ ने 20 नवंबर साल 2020 को गुजरात के व्यवसायी ‘मुफ्ती अनस सैय्यद’ के साथ शादी के बंधन में बंधी। हाल ही में वो मां भी बनी हैं। लेकिन आजकल सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है।