हाल ही जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भी प्रियंका की तरह हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं तब दिशा ने बड़ी ही बेबाकी से इस बात का जवाब दिया....
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। इस मूवी में वह दबंग स्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में दिशा ने एक इंटरव्यू में हॉलीवुड मूवी में काम करने के बारे में अपने विचार रखे साझा किए है। दिशा ने कहा कि अभी वह हॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती हैं। वह प्रियंका चोपड़ा की बड़ी फैन हैं।
हाल ही जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भी प्रियंका की तरह हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं तब दिशा ने बड़ी ही बेबाकी से इस बात का जवाब दिया। उन्होंने कहा,'प्रियंका ने हॉलीवुड में काफी काम किया है और हमारे देश का नाम ऊंचा किया है। मुझे वह काफी पसंद हैं क्योंकि वो भी मेरी ही तरह एक छोटे शहर से आती हैं। मुझे अभी बॉलीवुड में और मेहनत करनी है। अपने छोटे से कॅरियर में मैंने कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया है। इतने कम समय में मुझे जो सफलता मिली है मैं उससे खुश हूं।'
दिशा ने आगे कहा,'हॉलीवुड में खुद की पहचान बनाना एक बहुत ही मुश्किल काम है। मेरा कोई भी एजेंट नहीं है जो मुझे हॉलीवुड में काम दे देंगे। हॉलीवुड फिल्म के लिए ऑडिशन देना आसान नहीं होता। अभी मेरा बॉलीवुड में बढिय़ा काम चल रहा है। अभी मैं और काम करना चाहती हूं। हॉलीवुड में जाने का मैंने अभी नहीं सोचा है।