script

IFFI का आयोजन गोवा में 20 से 30 नवंबर तक, अनिल करेंगे उद्घाटन

Published: Nov 04, 2015 10:49:00 am

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) इस साल गोवा में 20 से
30 नवंबर तक होगा

anil kapoor

anil kapoor

मुंबई। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) इस साल गोवा में 20 से 30 नवंबर तक होगा। इसका उद्घाटन बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर करेंगे। वहीं डायरेक्टर शेखर कपूर इस साल जूरी हेड होंगे। गणितज्ञ रामानुजम पर बनी फिल्म से फेस्टिवल की शुरूआत की जाएगी।

इस बारे में सूचना और प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने बताया कि गणितज्ञ रामानुजम पर बेस्ड ब्रिटिश फिल्म “द मैन हू न्यू इन्फिनिटी” से फेस्टिवल की ओपनिंग होगी। इस फे स्टिवल में वर्ल्ड के 89 देशों से 187 चुनिंदा फिल्मों को दिखाया जाएगा। इंडियन पैनोरमा में 26 फीचर और 21 गैर फीचर फिल्म्स का प्रदर्शन होगा। जिनमें सलमान खान की “बजरंगी भाईजान” और ऋचा चड्ढा की “मसान” शामिल हैं।

आपको बता दें कि इस साल देश में असहनशीलता के खिलाफ कई फिल्मी हस्तियां अपने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा चुकी हैं। ऎसे में इस फेस्टिवल की कामयाबी को लेकर थोड़ी चिंता बनी हुई है। इस बारे में जेटली ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई इस इंटरनेशनल फेस्टिवल को डिस्टर्ब करेगा और किसी को ऎसा करना भी नहीं चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो