script

अर्जुन, रणबीर, वरूण और कार्तिक में से किस की दिवानी हैं विेदेशी लड़कियां, देखें वीडियो

locationमुंबईPublished: Jun 25, 2018 05:18:31 pm

Submitted by:

Amit Singh

बॉलीवुड के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो में कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इनमें सदाबहार एक्ट्रेस रेखा से लेकर बॉबी देओल तक शामिल थे।

iifa awards 2018

iifa awards 2018

आईफा अवॉर्ड्स के 19वें संस्करण का रविवार को समापन हो गया। बॉलीवुड के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो में कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इनमें सदाबहार एक्ट्रेस रेखा से लेकर बॉबी देओल तक शामिल थे। साथ ही अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, वरूण धवन और कार्तिक आर्यन के चार्म भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। इन सभी कलाकारों ने अपनी मौजूदगी से शो का मनोरंजन डबल कर दिया। खास तौर पर लड़कियां तो इन कलाकारो की एक झलक पाने के लिए दिवानी नजर आई। जहां वरूण धवन शो के प्रेस कॉन्फ्रेस से लेकर शो में अपनी परफॉर्मेंस से छाये रहे वही रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म रॉकस्टार के गाने पर परफॉर्म किया। देखें वीडियो…

 

When the ‘rockstar’ enters, the crowds are bound to go crazy! Ranbir Kapoor stops for selfies with fans as he walks down the green carpet at #IIFA2018 #ranbirkapoor

A post shared by IIFA Awards (@iifa) on

Look at the crowd go ga ga over Baba! @arjunkapoor #IIFA2018

A post shared by IIFA Awards (@iifa) on

Sonu ke IIFA ki Fan following! @kartikaaryan #IIFA2018

A post shared by IIFA Awards (@iifa) on

@varundvn bringing the house down at #IIFA2018

A post shared by IIFA Awards (@iifa) on

बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स में अभिनेता इरफान खान को फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘मॉम’ में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री के पुरस्कारों से नवाजा गया। थाईलैंड के बैंकॉक स्थित सियाम निरामित थिएटर में रविवार को आयोजित आईफा 2018 में ‘तुम्हारी सुल्लू’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता जबकि ‘हिंदी मीडियम’के लिए साकेत चौधरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।
https://twitter.com/hashtag/Rekha?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने ‘मॉम’ में उनके उत्कृष्ट परफॉर्मेंस के लिए मिला पुरस्कार ग्रहण किया। वह पुरस्कार लेते समय काफी भावुक नजर आए। भावुक बोनी ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, ‘मैं यह पुरस्कार ‘मॉम’ की पूरी टीम को समर्पित करता हूं।’ बोनी ने नम आंखों से कहा, ‘मेरे मन में आज मिली-जुली भावनाएं है। मैं उन्हें (श्रीदेवी) अपने जीवन के हर मिनट…हर सेकंड याद करता हूं। मुझे अभी भी लगता है कि वह यहां हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी जाह्नवी का उसी तरह समर्थन करें जैसे आपने उसकी मां का किया था।’
https://twitter.com/hashtag/IIFA2018?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पुरस्कार समारोह में दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना, शशि कपूर और श्रीदेवी को सम्मानित किया गया। विनोद खन्ना का पुरस्कार दिग्गज फिल्मकार रमेश सिप्पी ने ग्रहण किया। शशि कपूर का पुरस्कार ऋषि कपूर ने लिया। वहीं, अभिनेता अनिल कपूर और बोनी समारोह में श्रीदेवी की बात करते हुए काफी भावुक हो गए।

अनुपम खेर को अनिल द्वारा आउटस्टैडिंग अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अनुपम ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी भावना होती है जब आपके अपने साथी आपकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और यह मेरी यात्रा का अंतराल बिंदु है और मेरी यात्रा का दूसरा पड़ा शुरू हो रहा है। यह मेरी 500वीं फिल्म के साथ शुरू हो गया है।’

ट्रेंडिंग वीडियो