2021 की टॉप-5 ब्राइड, जिनका लुक बना चर्चा का विषय
Published: Dec 29, 2021 12:35:49 pm
साल 2021 में कई बड़ी अभिनेत्रियां शादी के बंधंन में बंध गई हैं और इनका बाइड लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना।
यह साल खत्म होने वाला है और नया साल आने में कुछ दिन ही बाकी हैं। इस साल कोरोना की दूसरी लहर और कुछ महीनों के लॉकडाउन की वजह से लोगों का काफी समय घर में ही बीता। 2021 की शुरूआत भले ही अच्छी ना हुई हो सब लोगों को घर में रहना पड़ा हो लेकिन साल का मध्य भाग उत्साहपूर्ण रहा।