scriptIndianness ended only when women started wearing pants: Jaya Bachchan | भारतीयता तभी खत्म हो गई थी, जब औरतों ने पैंट पहनना शुरू किया- बोलीं Jaya Bachchan | Patrika News

भारतीयता तभी खत्म हो गई थी, जब औरतों ने पैंट पहनना शुरू किया- बोलीं Jaya Bachchan

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2022 03:19:16 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

नातिन के पॉडकास्ट में महिलाओं के फैशन सेंस पर बताई राय

भारतीयता तभी खत्म हो गई थी, जब औरतों ने पैंट पहनना शुरू किया- बोलीं Jaya Bachchan
भारतीयता तभी खत्म हो गई थी, जब औरतों ने पैंट पहनना शुरू किया- बोलीं Jaya Bachchan
जयपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन इन दिनों वह अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के डकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ के कारण सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस जया बच्चन ने नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में भारतीय महिलाओं के फैशन सेंस पर कमेंट किया है। बातचीत के दौरान जया बच्चन ने कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आता कि आजकल भारतीय कपड़ों की जगह लोग वेस्टर्न कपड़ों को क्यों तवज्जो देते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारतीयता तभी खत्म हो गई थी जब औरतों ने पैंट पहना शुरू किया। जया ने कहा, 'मुझे बहुत अनजाने में लगता है कि हमने स्वीकार कर लिया है कि वेस्टर्न कपड़े एक औरत को मैन पावर देते हैं। मैं एक महिला को नारी शक्ति में देखना पसंद करूंगी। मैं ये नहीं कह रही हूं, 'जाओ साड़ी पहनो', लेकिन वेस्टर्न में भी औरतें अच्छे कपड़े पहनती हैं। ये सब काफी बाद में बदल गया जब उन्होंने पैंट पहनना शुरू किया। यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने अपने विचार जाहिर करने के लिए सुर्खियां बटोरी हैं। इससे पहले, पॉडकास्ट में उन्होंने रिलेशनशिप आदि के बारे में खुलकर बात की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.