scriptभारी हंगामे के बीच रिलीज हुई इंदु सरकार ने पहले दिन कमाएं इतने करोड़ | ‘Indu Sarkar’ box-office collection Day 1: The Madhur Bhandarkar film fails to work at the ticket counters | Patrika News

भारी हंगामे के बीच रिलीज हुई इंदु सरकार ने पहले दिन कमाएं इतने करोड़

Published: Jul 29, 2017 05:48:00 pm

भारी हंगामे के बाद आखिरकार मुधर भंडारकर द्वारा निर्देशित पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म इंदु सरकार शुक्रवार को 825 स्क्रीन पर रिलीज हुई…

indu sarkar

indu sarkar

मुंबई। भारी हंगामे के बाद आखिरकार मुधर भंडारकर द्वारा निर्देशित पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म इंदु सरकार शुक्रवार को 825 स्क्रीन पर रिलीज हुई। ये फिल्म देश में लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है। लेकिन ओपनिंग—डे फिल्म बॉक्स आॅफिस की खिड़की कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। ​मुबारकां और राग देश की टक्कर में रिलीज हुई फिल्म इंदु सरकार पहले दिन केवल 2 करोड़ रुपए की ही कमाई कर सकी। इसके बजाय अर्जुन कपूर की मुबारकां की शुरूआत अच्छी रही। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म अच्छी वापसी कर सकती है।

शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकताओं ने महाराष्ट्र के कई सिनेमागृहों में इंदु सरकार के खिलाफ हंगामा भी किया। इसके मद्देनजर सिनेमाघरों में पहले दिन इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे लोगों से महज 10-15 सीटें ही भरीं। कहानी का प्लॉट 1975-77 के बीच का है जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी। फैशन, हीरोइन, कैलेंडर गर्ल्स और पान सिंह तोमर जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक मधुर भंडारकर के हमेशा की तरह एक नई तरह की फिल्म के साथ वापसी करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा लगता है कि दर्शकों को इतिहास के इस हिस्से पर आधारित इस फिल्म को देखने में कोई खास रुचि नहीं आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो