एक कार्यक्रम में आयुष ने कहा, 'मुझे लगता है कि बॉलीवुड में बने रहना मुश्किल है।
बॉलीवुड में फिल्म 'लवरात्रि' के साथ करियर की शुरुआत कर रहे अभिनेता आयुष शर्मा ने कहा कि पहली फिल्म मिलना आसान हो सकता है, लेकिन बॉलीवुड में अपने अस्तित्व को बचाए रखना मुश्किल है। बता दें कि 'लवरात्रि' के मुख्य सितारे आयुष और वरीना हुसैन इन दिनों फिल्म प्रचार में जुटे हैं। एक कार्यक्रम में आयुष ने कहा, 'मुझे लगता है कि बॉलीवुड में बने रहना मुश्किल है। कभी-कभी अच्छी फिल्म, एक अच्छा निर्देशक, एक अच्छा सह-अभिनेता प्राप्त करना बहुत आसान होता है लेकिन केवल लगातार अच्छा काम ही सुनिश्चित कर सकता है कि आप यहां टिके रहेंगे।'
कभी-कभी लगता है अब आगे क्या होगा:
फिल्म की मुख्य नायिका वरीना हुसैन भी कुछ इसी तरह की सोच रखती हैं। उन्होंने कहा, 'आप किसी तरह अपनी पहली फिल्म तो पा जाते हैं, लेकिन उसके बाद कभी-कभी मुझे लगता है कि अब आगे क्या होगा।' बता दें कि फिल्म 'लवरात्रि' के निमार्ता सुपरस्टार सलमान खान हैं। यह फिल्म उनके बैनर तले ही बन रही है। गुरुवार को इस फिल्म का नया गीत 'तेरा हुआ..' जारी हुआ है। यह रोमांटिक गीत आतिफ असलम ने गाया है।
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ऐसे बनती थीं 'ममता', तैयार होने में लगता था इतना समय, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति' का 10वां सीजन, अमिताभ ने ट्विटर पर बताई ये खास बात
सलमान ने जारी किया नया गाना:
सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा की पहली फिल्म 'लवरात्रि' का गीत 'तेरा हुआ..' जारी किया है। यह एक रोमांटिक गाना है। गाना जारी करते हुए सलमान ने लिखा 'ये लो, आ गया...'लवरात्रि' का नया गाना...बहुत रोमांटिक है। 'तेरा हुआ..'मुझे बहुत अच्छा लगा।'
गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनीं 'लवरात्रि' अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है। वह पहली बार फिल्म का निर्देशन कर रहे है। यह नरेन भट्ट द्वारा लिखित है। फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।