बॉलीवुड

CAA को लेकर भिड़े जावेद अख्तर और तेजस्वी सूर्या, कहा- मुगल राज में लिबरल्स को सबसे पहले होगी फांसी

Javed Akhtar और बीजेपी सांसद में हुई तिखी बहस
सांसद ने कहा- मुगल राज में लिबरल्स को सबसे पहले होगी फांसी

Feb 07, 2020 / 10:24 am

Vivhav Shukla

जावेद अख्तर के पास ना खाने के पैसे थे ना रहने की जगह, सड़क पर गुजारी रातें, इस फिल्ममेकर ने की मदद

नई दिल्ली। मशहूर स्क्रीनराइटर और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने बेबाक बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।देश में CAA लागू होने के बाद से ही वे इसका विरोध कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejashwi Surya) के बयान का जवाब दिया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejashwi Surya) ने नागरिकता कानून (CAA) के हो रहे विरोध को लेकर विवादित बयान दिया था।बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद तेजस्वी ने 5 फरवरी को संसद में शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर कहा था कि आज दिल्ली के शाहीन बाग में जो कुछ हो रहा है, वो इस बात की याद दिलाता है कि अगर इस देश का अधिकतर लोग सतर्क नहीं है, देशभक्त भारतीय खड़े नहीं होते हैं, तो मुगल राज के दिल्ली लौटने के दिन दूर नहीं हैं।’
https://twitter.com/Tejasvi_Surya/status/1225420573674618881?ref_src=twsrc%5Etfw
सूर्या के इस बयान के पर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) जवाब देते हुए ट्वीट पर लिखा कि अगर वो इतने ही डरे हुए हैं तो घबराएं नहीं, लिबरल्स उन्हें बचा लेंगे। जावेद के जवाब देते ही तेजस्वी ने उनकी टिप्पणी पर पलटवार किया है। सांसद ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘जावेद जी, भगवान ना करे कि अगर मुगल राज वापस आता है तो लिबरल्स को सबसे पहले फांसी के फंदे पर चढ़ाया जाएग। हालांकि आप बच जाएंगे क्योंकि आप उनके धर्म के ही हैं।’ तेजस्वी का ये

Home / Entertainment / Bollywood / CAA को लेकर भिड़े जावेद अख्तर और तेजस्वी सूर्या, कहा- मुगल राज में लिबरल्स को सबसे पहले होगी फांसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.