scriptJawan Actress Priyamani says director Atlee assured scenes with Vijay | जवान एक्ट्रेस प्रियामणि का एटली पर आरोप- जिस सुपरस्टार एक्टर के साथ सीन का वादा किया, उसे फिल्म में ही नहीं लिया | Patrika News

जवान एक्ट्रेस प्रियामणि का एटली पर आरोप- जिस सुपरस्टार एक्टर के साथ सीन का वादा किया, उसे फिल्म में ही नहीं लिया

locationमुंबईPublished: Sep 16, 2023 11:15:51 am

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Jawan Actress Priyamani: प्रियामणि का कहना है कि जवान के डायरेक्टर एटली ने उनके साथ धोखा किया है।

Priyamani with Shahrukh khan
शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस प्रियामणि।
Jawan Actress Priyamani: एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस मल्टी-स्टारर फिल्म में एक्ट्रेस प्रियामणि ने लक्ष्मी का रोल किया है। जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हो रही है। हालांकि प्रियामणि फिल्म के डायरेक्टर एटली से खुश नहीं है। इसकी वजह ये है कि एटली ने उनसे फिल्म के बारे में किया गया वादा नहीं निभाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.