scriptJawan box office collection wednesday day 63 shah rukh khan movie earn | Jawan Box Office Collection: 63वें दिन ‘जवान’ ने मचाया तूफान, बुधवार को आई कमाई की आंधी | Patrika News

Jawan Box Office Collection: 63वें दिन ‘जवान’ ने मचाया तूफान, बुधवार को आई कमाई की आंधी

locationमुंबईPublished: Nov 08, 2023 04:35:53 pm

Submitted by:

Kirti Soni

Jawan Box Office Collection: 'जवान' को रिलीज हुए 63 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है।

jawan_box_office_collection.jpg
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा चुकी hai फिल्म ने 75 करोड़ की शानदार ओपेनिंग करके हाइएस्ट ओपेनिंग हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं 80 से ज्यादा करोड़ की कमाई के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। जवान 7 सितंबर को थिएटर्स पर रिलीज हुई थी और तब से कितनी फिल्में आईं और गईं, पर जवान टस से मस नहीं हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.