Jawan के डायरेक्टर शाहरुख के बाद सलमान-आमिर के साथ बनाना चाहते हैं फिल्म, एटली को पसंद है आमिर की अदाकारी
मुंबईPublished: Sep 13, 2023 05:08:59 pm
Jawan Director Atlee Kumar: हाल ही में एटली ने कहा कि वह सलमान और आमिर के साथ काम करना चाहते हैं। उनके अनुसार दोनों ही बेहतरीन अभिनेता है।


बाएं से आमिर खान बीच में सलमान खान दाएं में शाहरुख खान
Jawan Director Atlee Kumar: जवान जैसी बड़ी फिल्म को डायरेक्टर करने के लिए सभी सितारें एटली की तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि एटली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर रही है। शाहरुख खान के बाद अब एटली की नजर सलमान खान और आमिर खान पर है।