एटली बोले इसी साल टूट जाएगा 'जवान' की कमाई रिकॉर्ड, बताया कौन सी फिल्म करेगी ये कमाल
मुंबईPublished: Sep 19, 2023 12:03:39 pm
Jawan's Director Atlee: एटली का कहना है कि उनकी फिल्म 'जवान' जो रिकॉर्ड बना रही है, वो टूटने वाले हैं।


जवान डायरेक्टर एटली और शाहरुख खान।
Jawan's Director Atlee: शाहरुख खान के लीड रोल वाली 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने 12 दिन में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 490 तो वर्ल्डवाइड 850 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इतनी जबरदस्त कमाई के बावजूद फिल्म के डायरेक्टर एटली को लगता है कि ये रिकॉर्ड इसी साल टूटने वाला है। एटली का कहना है ये रिकॉर्ड कोई और नहीं शाहरुख खान की ही फिल्म 'डंकी' तोड़ देगी। एटली का कहना है कि राज कुमार हिरानी की आने वाली फिल्म 'डंकी' सुपरहिट होगी। ये फिल्म 'जवान' और 'पठान' दोनों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए इनसे बड़ी कामयाबी हासिल करेगी।