scriptjawan worldwide collection global report per day shahrukh khan jawan e | Jawan Box Office: ‘जवान’ हर दिन कमा रही 100 करोड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में दिखा शाहरुख का अनोखा जलवा | Patrika News

Jawan Box Office: ‘जवान’ हर दिन कमा रही 100 करोड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में दिखा शाहरुख का अनोखा जलवा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 10:29:20 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ पूरे बॉलीवुड के लिए एक मिसाल बनती जा रही है।

jawan worldwide collection global report per day shahrukh khan jawan earn 100 crore in 6 days
शाहरुख खान की फिल्म जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शानदार रहा
Jawan Box Office Collection: एटली डायरेक्शन फिल्म जवान (Jawan) ने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। फिल्म जबसे रिलीज हुई है तब से फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म में नयनतारा संग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में हैं साथ में विलेन के रोल में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) इन सभी सुपरस्टार्स ने फिल्म को दर्शकों के लिए काफी शानदार बना दिया है और इसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिल्म वर्ल्डवाइड भी धाकड़ कमाई कर रही है और एवरेज के तौर पर हर दिन 100 करोड़ का कलेक्शन कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.