जेडीयू राजीव रंजन ( JDU spokesperson Rajiv Ranjan Statement) ने बयान देते हुए कहा है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती आखिरी गवाह और आरोपी ( Reha Chakraborty is the last witness and accused. ) हैं। उन्होंने सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड ( Disha Salian suicide case ) का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे दिशा की मौत हुई और मुंबई पुलिस ( Mumbai Police did nothing ) कुछ समय बाद ही ठंडी पड़ गई। जिसके बाद सुशांत की हत्या ( Sushant Singh Murder ) की गई और अब इस मामले में रिया चक्रवर्ती ही बची हैं अब। ऐसे में इस सुसाइड केस में शामिल संदिग्ध व्यक्ति कभी रिया के साथ कुछ भी कर सकते हैं, इसलिए जितना जल्दी हो सके रिया ( Reha should record her statement in court ) को अपना बयान कोर्ट में दर्जा करवाना चाहिए।
वहीं बीते दिन यानी कि सोमवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ( Mumbai police commissioner parambir singh ) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े खुलासे किए। जिसमें उन्होंने सुशांत के केस के बारें में अपडेट ( Sushant SIngh Rajput Case update ) देते हुए कहा कि अभी तक मुंबई पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंच नहीं पाईं हैं। उन्होंने रिया के खिलाफ पटना में दर्ज हुई एफआईआर के बारें में कहा कि वह केस मुंबई ट्रांसफर ( filed against Reha Chakraborty should be transferred to Mumbai ) होना चाहिए। बिहार पुलिस किसी भी तरह से जांच नहीं कर सकती है, जिसकी वजह अपराध क्षेत्र अलग होना है। जिसके बाद आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) ने सुशांत के पिता केके सिंह ( Sushant Singh Father KK Singh ) के अनुरोध के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।