scriptबच्चन परिवार के बाद Jitendra की भी ना, नहीं होगी दीवाली पार्टी, ये है बड़ी वजह | Jitendra and family not throw Diwali party this year | Patrika News

बच्चन परिवार के बाद Jitendra की भी ना, नहीं होगी दीवाली पार्टी, ये है बड़ी वजह

locationमुंबईPublished: Nov 11, 2020 01:02:50 am

अभिनेता-निर्माता तुषार कपूर ( Tushar Kapoor ) ने कहा कि इस साल उनकी जगह पर कोई दिवाली नहीं होगी। नहीं मनाने की वजह हैं पिता जितेन्द्र ( Jitendra ) के करीबी दोस्त ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) का इस साल हुआ निधन। हमारे प्यारे पारिवारिक मित्र, ऋषि कपूर जी और निश्चित रूप से महामारी के निधन के कारण हमारे निवास पर कोई बड़ी दिवाली नहीं होगी।’

बच्चन परिवार के बाद Jitendra की भी ना, नहीं होगी दीवाली पार्टी, ये है बड़ी वजह

बच्चन परिवार के बाद Jitendra की भी ना, नहीं होगी दीवाली पार्टी, ये है बड़ी वजह

मुंबई। बॉलीवुड की दीवाली पार्टीज काफी मशहूर मानी जाती हैं। इनमें सबसे पहले अगर किसी का नाम आता है तो वो है अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और फिर एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) का। हाल ही अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) ने दीवाली पार्टी को नहीं मनाने को लेकर अपनी बात रखी थी। अब जितेन्द्र के घर होने वाली पार्टी को लेकर उनके बेटे तुषार कपूर ( Tushar Kapoor ) ने जानकारी साझा की है।

Sapna Choudhary ने करवा चौथ पर किया शादी का खुलासा, दुल्हन के लिबास में पति संग शेयर की तस्वीरें

जितेन्द्र के करीबी दोस्त थे ऋषि
अभिनेता-निर्माता तुषार कपूर ने कहा कि इस साल उनकी जगह पर कोई दिवाली नहीं होगी। नहीं मनाने की वजह हैं पिता जितेन्द्र के करीबी दोस्त ऋषि कपूर का इस साल हुआ निधन। हमारे प्यारे पारिवारिक मित्र, ऋषि कपूर जी और निश्चित रूप से महामारी के निधन के कारण हमारे निवास पर कोई बड़ी दिवाली नहीं होगी।’

‘मेरा बेटा और मैं दोनों अवकाश पर रहेंगे’

तुषार ने कहा,’यह सिर्फ परिवार के साथ उत्सव और उत्सव है। मैं हमारी हाल ही रिलीज फिल्म ‘लक्ष्मी’ को लेकर बिजी रहा। अब मेरा बेटा और मैं दोनों अवकाश पर रहेंगे। इसलिए दोनों साथ ही वक्त बिताएंगे। हालांकि यह दीवाली भी बेहद उत्साहजनक रहेगी।’

तनुश्री दत्ता बॉलीवुड में वापसी की कर रहीं तैयारी, घटाया 15 किलो वजन, फिल्मों की लगी लाइन

‘इस साल परिवार में हमारी मृत्यु हुई’

अभिषेक कहते हैं, ‘यह सच है। इस साल परिवार में हमारी मृत्यु हुई। मेरी बहन श्वेता की सास (रितु नंदा) का निधन हो गया। इसके अलावा, कौन इस तरह से एक समय में पार्टियों की मेजबानी करता है? सभ्यता अब तक के सबसे बुरे संकट से गुजर रही है। हम सभी को यथासंभव सावधान रहने की आवश्यकता है। अत्यंत सामाजिक दूरी का एकमात्र विकल्प हमारे पास है। यही संक्रमण से बचने का एकमात्र तरीका है। दिवाली पार्टियां और अन्य सामाजिक अवसर अब एक दूर के सपने के लिए हैं।’

ज्यादातर अंशुला के साथ दिवाली मनाता हूं।

अर्जुन कपूर भी इस साल घर पर दिवाली नहीं मना पाएंगे। वे अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग में हिमाचल प्रदेश में रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं आमतौर पर दोस्तों या परिवार के साथ और ज्यादातर अंशुला के साथ दिवाली मनाता हूं। शुरूआत से ही हम घर में दिवाली पर पूजा करते हैं। इस साल मुझे लगता है, उसे अपने दम पर सब करना होगा। मैं उसे जूम कॉल पर ज्वाइन करूंगा। मुझे लगता है कि इस मौके पर भाई-बहन के प्यार को शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि डिजिटल रूप से मजबूत करना होगा।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो