scriptपिता के रूप में मैं तुषार का एक प्रतिशत भी नहीं था- जितेन्द्र | Jitendra says Tushar is better father than him | Patrika News

पिता के रूप में मैं तुषार का एक प्रतिशत भी नहीं था- जितेन्द्र

locationमुंबईPublished: May 24, 2020 08:39:11 pm

एक्टर ने कहा कि बेटे तुषार को देखकर उन्हेंं गर्व होता है। वह कितना अच्छा पिता है, मैं तो उसका एक प्रतिशत भी नहीं था।

पिता के रूप में मैं तुषार का एक प्रतिशत भी नहीं था- जितेन्द्र

पिता के रूप में मैं तुषार का एक प्रतिशत भी नहीं था- जितेन्द्र

मुंबई। जितेंद्र ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया कि पिता के रूप में वह बच्चों को उतना समय नहीं दे पाते थे जितना तुषार अपने बच्चों को देता है। एक्टर ने कहा कि बेटे तुषार को देखकर उन्हेंं गर्व होता है। वह कितना अच्छा पिता है, मैं तो उसका एक प्रतिशत भी नहीं था।

लॉकडाउन के चलते जीवन में आए बदलाव पर जितेन्द्र ने कहा, उन पर लॉकडाउन का कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा। क्योंकि वे पहले भी ज्यादा घर से बाहर नहीं जाते थे और अब भी वैसा ही है। जितेंद्र ने कहा, ‘मैंने इस लॉकडाउन में देखा कि जब मैं एक्टर था तो मैं अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे, लेकिन मैंने नोटिस किया कि मेरा बेटा तुषार बिल्कुल भी मेरे जैसा नहीं है। वह अपने बेटे को पूरा समय देता है।’

हाल ही में जीतेंद्र ने पुराने वक्त को याद करते हुए बताया कि जब वो बिजी रहते थे तो अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे। उन्होंने ये भी कहा कि ‘मेरे लिए यूं तो ज्यादा बदलाव नहीं आए हैं। मैं काम के लिए ज्यादा घर से बाहर नहीं जाता था। ऐसे में मेरे लिए सब पहले जैसे ही है।’

उन्होंने कहा, ‘इस लॉकडाउन में मैंने ये महसूस किया है कि जब मैं एक्टर था तो अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाया लेकिन मैंने देखा कि मेरा बेटा तुषार बिल्कुल भी मेरे जैसा नहीं है। वो अपने बेटे को पूरा समय देता है। जब मैं तुषार को देखता हूं तो गर्व महसूस करता हूं। वो कितना अच्छा पिता है। मैं उसका एक प्रतिशत भी नहीं था। ये आभास मुझे उम्र और लॉकडाउन के साथ-साथ हुआ है। जाहिर तौर पर आप मरते दम तक कुछ न कुछ सीखते ही रहते हो।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो