जॉन अब्राहम की साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'काबुल एक्सप्रेस' की शूटीग के दौरान तमाम ऐसी चीजें हुईं जिन्हें जॉन और फिल्म की पूरी टीम शायद ही कभी भुला पाएगी। फिल्म की कहानी एक भारतीय और एक अमेरिकी जर्नलिस्ट और एक अफगान गाइड के बारे में थी। जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में भारतीय पत्रकार सुहैल खान का रोल प्ले किया था। इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार भी मिला था।
जॉन अब्राहम John Abraham ने शूटीग के समय को याद करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि- उस दौरान सोशल मीडिया नहीं हुआ करते थे। जब मैं फिल्म की शूटीग कर अफगानिस्तान से निकल रहा था तो अफगानी लोगों ने मुझसे कहा कि जॉन जान (भाई) आप कुछ भी करो, लेकिन हमारे अफगानिस्तान के बारे में कुछ भी बुरा मत बोलना। आगे जॉन अब्राहम John Abraham ने यह भी कहा कि- आज मैं यह सबके सामने कहना चाहता हूं कि अफगानी लोग काफी ज्यादा अच्छे होते हैं।
जॉन अब्राहम John Abraham आगे बताते हैं कि जब मैं शूटीग कर रहा था तब मैने एक हादसा भी देखा था। उन्होंने कहा शूटिंग के समय हम अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नजीबुल्लाह के घर पर रह रहे थे और वहां एक UN अप्रूव्ड होटल था। मैं वही के छत पर बैठ कर चाय पी रहा था तभी मैने देखा की सामने से एक रॉकेट आया और अमेरिकी एंबेसी से टकराया। जिसे देख मेरे पसीने छूट गए।
जॉन अब्राहम ने आगे कहा कि उस समय कॉन्डोलीजा राइस अफगानिस्तान में अमेरिकी विदेश सचिव हुआ करते थे। आगे एक और घटना के बारें में बताया था जॉन अब्राहम ने कहा कि- जहां एक सुसाइड बॉम्बर ने हमारे वहां पहुंचने के 6 घंटे पहले खुद को उड़ा लिया था। ये भी एक एक्सपीरियंस था।
जॉन अब्राहम के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होने वाली हैं। इश फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिलहाल तो फिल्म के प्रोमोशन में बिजी हैं जॉन अब्राहम। अटैक को जॉन अब्राहम प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।