
judgemental hai kya Kangana ranaut journalist fight
कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और राजकुमार रॅाव (rajkummar rao ) की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' ( judgemental hai kya ) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल में इस फिल्म का ट्रेलर ( judgemental hai kya trailer ) रिलीज हुआ है। इसी के साथ हाल में फिल्म का गाना वखरा स्वैग ( wakhra swag ) भी लॉन्च हो गया है।
इस रविवार को कंगना रनौत और राजकुमार राव फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर (ekta kapoor ) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। प्रेस मीट में पहले तो गाने और फिल्म को लेकर सवाल-जवाब हुए लेकिन थोड़ी ही देर बाद कंगना और एक जर्नलिस्ट के बीच जमकर तूतू-मैंमैं शुरू हो गई।
जी हां, इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल एकता कपूर, कंगना रनौत और राजकुमार राव अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के एक रीमिक्स प्रमोशनल सॉन्ग को लॉन्च करने पहुंचे थे। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय एक रिपोर्टर ने जैसे ही सवाल पूछने से पहले अपना नाम बताया तो कंगना उनके खिलाफ वहीं अर्ल्ट हो गईं। कंगना ने सवाल का जवाब देने से पहले उसे पुरानी खबर के बारे में याद दिलाते हुए उसकी जमकर क्लास लगाई।
कंगना ने कहा आपने फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (manikarnika: the queen of jhansi ) के खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर काफी कुछ फिल्म के खिलाफ लिखा है। साथ ही आपने मेरे खिलाफ कैम्पेन चलाई। रिपोर्टर ने अपनी सफाई दी लेकिन कंगना एक सुनने को तैयार नहीं थीं।
बात इतनी बड़ गई की मामला शांत कराने की कोशिश के लिए ऑर्गेनाइजर बीच में आ गए। इसके बाद कॉन्फ्रेंस में मौजूद दूसरे रिपोर्टर भड़क गए। बात यहीं पर नहीं रुकी, इसके बाद कंगना ने कहा कि इस रिपोर्टर ने मणिकर्णिका से संबंधित इंटरव्यू के लिए पूरे 3 घंटे मेरे साथ में वैनिटी वैन में वक्त बिताया था। इतना ही नहीं वह उन्हें पर्सनल मैसेज भी करते हैं। इसके बाद रिपोर्टर ने कहा, 'मैंने कभी आपको मैसेज नहीं किए। लिखे हैं तो स्क्रीनशॉट दिखा दीजिए।' कंगना ने कहा, 'मैं जरूर शेयर करूंगीं। कगंना ने रिपोर्टर के ऊपर 'घटिया सोच' का आरोप भी लगाया।'
इस मामले को बढ़ता देखकर अंत में राजकुमार राव बीच में आए और रिपोर्टर से सबकी तरफ से माफी मांगते हुए शांत रहने को कहा। उन्होंने कहा, 'अभी हम जो करने आए हैं उस पर फोकस करते हैं। फिर आराम से बात करेंगे।'
Published on:
08 Jul 2019 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
