बॉलीवुड

इस वीडियो से हुआ खलासा, इस एक्टर ने बर्बाद कर दिया था कादर खान का कॅरियर

अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद वह 5 दिन तक बिना कुछ खाए-पीए रहे थे। अंत समय में उन्‍होंने बातचीत तक करना बंद कर दिया था।
 

 
 

मुंबईJan 04, 2019 / 03:53 pm

Preeti Khushwaha

Kader Khan

साल 2019 की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी बुरी रही। एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करने के लिए पूरे जश्न में डूबी थी वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Kader Khan इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन की खबर से मानों हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई। कादर खान ना सिर्फ एक्टर बल्कि कॉमेडियन और एक बेहतरीन डायलॉग राइटर रहे हैं। ये बात किसी से छुपी नहीं है की बॉलीवुड में राज करने वाले ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन को इस मुकाम तक लाने में कादर खान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। लेकिन महज एक जरा सी बात से कादर खान को अमिताभ की कई फिल्मों से बाहर निकाल दिया गया। कादर खान की मौत के बाद एक वीडियो तेजी से वालरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने ‘बिग बी’ को लेकर कई बातों का खुलासा किया। आइए देखते हैं वो वीडियो…

 

‘बिग बी’ को ‘सर’ ना कहने से निकाल दिया गया फिल्मों से:
कादर खान के निधन के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि कैसे उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं और कैसे अमिताभ बच्चन को ‘अमित जी’ न कहने की वजह से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। वीडियो में वह कर रहे हैं, ‘कोई अपने भाई अपने दोस्त को कैसे ‘सर’ कहकर बुला सकता है। मैंने ऐसा नहीं किया जिसकी वजह से मुझे उनके ग्रुप से निकाला गया। इसलिए मैं उनकी फिल्म ‘खुदा गवाह’ में नहीं रहा। फिर उनकी फिल्म ‘गंगा जमुना..’ मैंने आधी लिखी और छोड़ दी। इसके बाद कुछ और फिल्में थीं, जिनपर मैंने काम करना शुरू किया था, लेकिन वे भी छोड़ दीं।’

 

bollywood actor Kader Khan

बिना कुछ खाए-पिए लड़ते रहे जिंदगी से जंग:
कादर खान की हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं निधन के पहले वह कोमा में चले गए थे। अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद वह 5 दिन तक बिना कुछ खाए-पीए रहे थे। अंत समय में उन्‍होंने बातचीत तक करना बंद कर दिया था। वह 120 घंटे तक जिंदगी से जंग लड़ते रहे।

Home / Entertainment / Bollywood / इस वीडियो से हुआ खलासा, इस एक्टर ने बर्बाद कर दिया था कादर खान का कॅरियर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.