कटरीना कैफ कई बार अपने दुल्हे को दे चुकी हैं धोखा, मंडप से भागने का है रिकोर्ड
नई दिल्लीPublished: Dec 07, 2021 08:16:31 pm
मीडिया में इन दिनों जमकर सेलेब्स की शादी की खबरें औ रही हैं और इस दौरान सबसे मोस्ट अवेटेज मैरिज में से एक है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना कई बार अपने दुल्हे को छोड़कर भाग चुकी हैं।
बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों कई स्टार्स शादियां रचा रहें हैं। इस वेडिंग सीजन में कई जाने-माने सेलेब्स शादी के बंधन में बंध चुकें हैं। इस लिस्ट में शामिल है राजकुमार राव, श्रद्धा आर्या, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, निकिता शर्मा और भी कई अन्य। बॉलीवुड की बार्बी डॉल कटरीना कैफ और हैंडसम हंक विक्की कौशल की भी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वैसे बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब कैटरीना कैफ बतौर दुल्हन के तौर पर नजर आएंगी। इसके पहले वो कई सारी फिल्मों में ब्राइड बन चुकी हैं, लेकिन हर बार वो अपनी शादी से भाग जाती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किन फिल्मों में भगौड़ी दुल्हन बन चुकी हैं कैटरीना।