Published: Nov 07, 2022 11:15:57 am
Riya Jain
एक्टर कमल हासन ( kamal haasan ) और सारिका ( sarika ) की लव स्टोरी कुछ हटकर थी। आज कमल हासन के जन्मदिन पर आइए जानते हैं स्टार्स की लव स्टोरी।
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॅालीवुड इंडस्ट्री तक अपनी खासा पहचान बना चुके एक्टर कमल हासन ( kamal haasan ) का आज जन्मदिन है। उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि बतौर निर्देशक, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और प्लेबैक सिंगर भी काम किया है। कमल ने बाल कलाकार के तौर पर अपने कॅरियर की शुरूआत की। साल 1975 में 'अपूर्वा रागांगल' ( apoorva ranglaal ) से उन्होंने डेब्यू किया। लेकिन जितने चर्चित वह अपनी फिल्मों को लेकर रहे उससे कहीं ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पर खबरों का हिस्सा बनें।