scriptkangana ranaut calls instagram dumb | ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम से भिड़ीं कंगना रनौत, एप को बताया 'डंब' और 'घटिया' | Patrika News

ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम से भिड़ीं कंगना रनौत, एप को बताया 'डंब' और 'घटिया'

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 02:33:41 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

बालीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। वो बिना बिना झिझके सामने रखती हैं। इन्हें कब क्या खटक जा किसी को पता नहीं। अब कंगना ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेकर निशाना साधा है और इसे Dumb बताया है।

kangana ranaut calls instagram dumb
kangana ranaut calls instagram dumb
एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी बातों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट सोशल मीडिया पर तबाही मचा देते हैं। जहां उनकी बातें उनके फैंस को अच्छी लगती हैं तो कुछ उन्हें इनपर ट्रोल भी करते हैं। दरअसल कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ट्विटर की खूब तारीफ की। वहीं इंस्टाग्राम को बेकार बताया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.