scriptkangana ranaut catfight with 8 bollywood stars in 2020 | 2020 में कंगना रनौत ने इन 8 दिग्गज सेलेब्स से पंगा लेकर किया बेनकाब, ऐसे एक-एक गैंग की खोली पोल | Patrika News

2020 में कंगना रनौत ने इन 8 दिग्गज सेलेब्स से पंगा लेकर किया बेनकाब, ऐसे एक-एक गैंग की खोली पोल

Published: Dec 20, 2020 11:19:12 pm

-अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की आड़ ने बॉलीवुड के 8 बड़े दिग्गज सेलेब्स पर जमकर साधा निशाना।
-मुंबई स्थित अपने ऑफिस पर बुलडोजर चलने के बाद भी पीछे नहीं हटी कंगना रनौत।
-दीपिका पादुकोण पर शब्दों से किया तीखा वॉर। तापसी के साथ हुई तीखी जुबानी जंग।

 

 

kangna_ranaut-4.jpg

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) बॉलीवुड में हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन वर्ष 2020 में उन्होंने सुशांत राजपूत (Sushant singh Rajput) के सुसाइड मामले की आड़ में बॉलीवुड के 8 बड़े स्टार्स को बेनकाब कर डाला। उन्होंने सुशांत केस मामले में नेपोटिज्म (nepotism) के मुद्दे को खूब हाइलाइट किया और मायानगरी से जुड़े कई काले कारनामों की पोल भी खोली। इतना ही नहीं उन्होंने वर्तमान महाराष्ट्र सरकार (maharashtra government) से भी सीधा पंगा लिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.