scriptराज्यपाल से मिलने के बाद बोलीं कंगना रनौत, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि न्याय मिलेगा’ | kangana ranaut meets maharashtra governor bhagat singh koshyari | Patrika News

राज्यपाल से मिलने के बाद बोलीं कंगना रनौत, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि न्याय मिलेगा’

locationमुंबईPublished: Sep 13, 2020 08:39:33 pm

अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बाद अभिनेत्री रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( maharashtra governor bhagat singh koshyari ) से मिलीं…..
 

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बाद अभिनेत्री रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( maharashtra governor bhagat singh koshyari ) से मिलीं। कंगना ने मुंबई से जाने से पहले राज्यपाल से मिलकर उन्हें राज्य सरकार के साथ चल रहे तनाव को लेकर सब कुछ अवगत कराया। जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को कंगना को शहर से बाहर जाना है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1305102428962988032?ref_src=twsrc%5Etfw

कंगना रनौत ने कहा, ‘मेरे साथ जो भी अन्याय हुआ है, मैंने उनसे इस बारे में बात की। जिस तरह से मेरे साथ सुलूक हुआ है, मैंने उन्हें सब बताया। वो यहां पर हमारे अभिभावक की भूमिका में हैं। मैं आशा करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा, ताकि हमारे देश के लोग और खासकर बच्चियों का न्याय में विश्वास बना रहे। मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए एक आम नागरिक के तौर पर मैंने अपनी शिकायत रखी। मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा।’

‘अचानक हुई गड़बड़ियों’ से परेशान हो गईं हैं कंगना रनौत, देखिए ट्वीट यह पूछे जाने पर कि वह कहां जा रही हैं, इस पर कंगना की टीम ने कहा, ‘सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण हम उनकी यात्रा के बारे में खुलासा नहीं कर सकते हैं।’

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि कंगना और राज्य सरकार के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब उन्होंने मुंबई के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। कंगना ने मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की और शहर की पुलिस फोर्स को ‘झूठा’ कहा। इसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कथित तौर पर कहा था कि अभिनेत्री को ‘मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है।’

 

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच तीखी टिप्पणियां होने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने उनके ऑफिस की इमारत में तोड़फोड़ की। इसी दौरान कंगना 9 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई-प्लस सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो