script25 लाख और मां की पेंशन देने के बाद कैसे चलेगा घर, कंगना की बहन रंगोली ने दिया दिल जीतने वाला जवाब | Kangana Ranuat donates Rs 25 lakh to PM Cares fund with mother pension | Patrika News

25 लाख और मां की पेंशन देने के बाद कैसे चलेगा घर, कंगना की बहन रंगोली ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

locationमुंबईPublished: Apr 01, 2020 10:20:09 pm

रंगोली ने एक ट्वीट में लिखा,’कई लोग पूछ रहे थे कि कंगना ने पहले घोषणा क्यों नहीं की, वह चाहती थी कि पहले पैसा ट्रांसफर हो, इसके बाद घोषणा की जाए। वह शपथ लेने वगैरह में विश्वास नहीं करती।’

'लोग पूछ रहे थे कंगना कब करेंगी देश की सहायता', बहन रंगोली ने किया खुलासा, मां की पेंशन भी देश के नाम

‘लोग पूछ रहे थे कंगना कब करेंगी देश की सहायता’, बहन रंगोली ने किया खुलासा, मां की पेंशन भी देश के नाम

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रानौत ने कोरोना वायरस से देश की लड़ाई के लिए आर्थिक सहयोग किया है। उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी फैंस के साथ साझा की है।

'लोग पूछ रहे थे कंगना कब करेंगी देश की सहायता', बहन रंगोली ने किया खुलासा, मां की पेंशन भी देश के नाम

रंगोली ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया,’ कंगना ने पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपए और दैनिक वेतन भोगी परिवारों को राशन का योगदान किया है। हमें एक साथ खड़े होने और जो हो सके, वह करने की आवश्यकता है।’ 

'लोग पूछ रहे थे कंगना कब करेंगी देश की सहायता', बहन रंगोली ने किया खुलासा, मां की पेंशन भी देश के नाम

इसके बाद रंगोली ने एक और ट्वीट में लिखा,’कई लोग पूछ रहे थे कि कंगना ने पहले घोषणा क्यों नहीं की, वह चाहती थी कि पहले पैसा ट्रांसफर हो, इसके बाद घोषणा की जाए। वह शपथ लेने वगैरह में विश्वास नहीं करती। हमेशा यही कहना चाहती है कि 100 रुपए का भी महत्व है। कृपया दान करें।’

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1245347996000124929?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

कंगना के योगदान की जानकारी देने से पहले रंगोली ने बताया,’ मेरी मां ने अपनी एक माह की पेंशन दी है, हम नहीं जानते कि लॉक डाउन कब तक चलेगा। हमें हमारे पास जो कुछ है उससे ही काम चलाना पड़ेगा, लेकिन हम देश के लिए कुछ तो एडजेस्टमेंट कर सकते हैं। सहयोग देने का मौका देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद।

ट्रेंडिंग वीडियो