scriptKv/sK: करण जौहर ने कंगना को कहा- अहसान फरामोश | KvsK:Karan Johar Hits Back On Kangana Ranauts Statements On tv show | Patrika News

Kv/sK: करण जौहर ने कंगना को कहा- अहसान फरामोश

locationजयपुरPublished: Sep 05, 2017 05:30:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

कंगना के बेबाक बोल ने  करण जौहर को ट्वीट करने के लिए किया बाध्य…

karan kangana

karan kangana

अभिनेत्री कंगना रनौत चर्चा में हैं। एक ओर जहां उनकी फिल्म सिमरन रिलीज होने वाली है, वहीं वो अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कंगना उनके खिलाफ ही बोल रही हैं, जिनके साथ उनके लिंकअप्स की खबरें रही हैं। सवाल यह उठता है कि यदि कंगना गलत होतीं, तो पूरी फिल्म बिरादरी उनके खिलाफ खड़ी हो जाती…उन्होंने अपने इंटरव्यू में उन्हीं लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही हैं, जो लोग उनके बेहद करीब रहे हैं। इनमें ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली के नाम उल्लेखनीय हैं। लेकिन इस बीच कंगना और करण के बीच एक बार फिर ट्विटर वॉर शुरू हो गया है। हां, यह दीगर बात है कि करण ने जो ट्वीट किए हैं, लेकिन उनके पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर कंगना पर ही निशाना साधा है।

हम आपको बतान चाहते हैं कि इसके पीछे वजह साफ है। दरअसल, इंटरव्यू में जब कंगना से पूछा गया कि उन्होंने करण को इसलिए मूवी माफिया कहा, क्योंकि उन्होंने आपको कोई बड़ा ब्रेकनहीं दिया? इस पर कंगना ने कहा, ‘मैंने उनके साथ एक फिल्म की हुई है ‘उंगली’, उसमें मेरा 10 मिनट का रोल था। वो मेरी जिंदगी की सबसे फ्लॉप फिल्म है। ऐसे में भला उनसे रोल कौन चाहेगा।’

कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना के इसी बेबाक बोल ने ही करण जौहर को ट्वीट करने के लिए बाध्य किया है। करण जौहर ने एक ट्वीट में लिखा, अहसान फरामोश… लोगों के सच्चाई की जांच होनी चाहिए।

Ungrateful people need a reality check!!!!!!!!

— Karan Johar (@karanjohar) 

Dear “shut up!!!!”I have a desperate urge to use you on so many occasions but then i stop myself! Why are you such a guilty pleasure?
— Karan Johar (@karanjohar) 

इसके साथ ही करण जौहर ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘डिअर ‘चुप रहो’ मैं तुम्हें कई मौकों पर यह बोलना चाहता हूं लेकिन मैं खुद को रोक लेता हूं।’

अब सवाल यह उठता है कि यदि करण ने ये सारी बातें कंगना के लिए कही हैं, तो फिर वो कंगना को चुप रहने के लिए क्यों कह रहे हैं। एक ओर जहां वो खुद अभिव्यक्ति की आजादी के लिए गुहार लगाते हैं, तो दूसरी ओर किसी और से अभिव्यक्ति की आजादी छीनना चाहते हैं। आखिर क्यों? यदि हमारे यूजर्स इस सवाल पर कोई प्रतिक्रिया देना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स पर अपनी राय शेयर कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो