scriptदीपिका पादुकोण से लेकर इन सेलेब्स पर लगा ड्रग्स लेने का आरोप, MLA ने कहा- ‘नशेड़ियों’ का डोप टेस्ट होना चहिए | karan johar house party row mla asks celebs to undergo dope | Patrika News

दीपिका पादुकोण से लेकर इन सेलेब्स पर लगा ड्रग्स लेने का आरोप, MLA ने कहा- ‘नशेड़ियों’ का डोप टेस्ट होना चहिए

locationमुंबईPublished: Aug 01, 2019 07:12:19 pm

Submitted by:

Amit Singh

फिल्ममेकर करण जौहर ( Karan Johar ) अपनी एक वीडियो के कारण निशाने पर आ गए।

karan johar house party

karan johar house party

बॉलीवुड सेलेब्स आए दिन आरोप-प्रत्यारोप का शिकार होते रहते हैं। कभी वह अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी किसी बयान को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। हाल में फिल्ममेकर करण जौहर ( Karan Johar ) अपनी एक वीडियो के कारण निशाने पर आ गए। दरअसल हाल में करण ने बॉलीवुड सेलेब्स का एक पार्टी वीडियो शेयर किया था। जिसे लेकर बवाल मच गया है।

शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर की हाउस पार्टी में मौजूद सितारों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। मनजिंदर सिरसा ने डिमांड की है कि पार्टी में नजर आ रहे सभी सेलेब्स अगर बेगुनाह हैं तो वो डोप टेस्ट कराएं। गौरतलब है कि इशिता यादव नाम की एक यूजर ने सिरसा से पूछा कि उन्हें क्यों इस बात की चिंता हो रही है कि सितारों ने ड्रग्स ली है? जवाब में विधायक ने लिखा, ‘चूंकि इशिता यादव इन सेलेब्स का बचाव कर रही हैं और ड्रग्स लेने पर उनकी बेगुनाही की वकालत कर रही हैं। चलो हम सब करण जौहर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर से डोप टेस्ट करवाने का अनुरोध करते हैं। फिर इस रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर कर आप मुझे गलत साबित करें।’

वहीं इन आरोपों को कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा पहले ही निराधार कह चुके हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘इस पार्टी में उनकी पत्नी भी मौजूद थीं, और वहां कोई ड्रग नहीं ली जा रही थी।’ उन्होंने आगे कहा कि सिरसा को सेलेब्स पर गलत आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। हालांकि सिरसा ने अपने लगाए आरोपों पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

https://twitter.com/IshitaYadav?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/UDTABollywood?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो